ललितपुर के बाद अब मिर्जापुर में 54 ट्रेनी वन दरोगाओं पर मधुमक्खियों का हमला, 4 की हालत गंभीर
- Deepak Singh Sisodia
- May 28
- 2 min read
मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के जंगलों में प्रशिक्षण के लिए आए वन दरोगाओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 20 लोग घायल हो गए।

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर के बाद अब मिर्जापुर में मधुमक्खियों के हमले का गंभीर मामला सामने आया है। यहां प्रशिक्षण के लिए आए वन दरोगाओं की टीम पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला किया, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है, जबकि 4 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।
मधुमक्खियों के हमले से मिर्जापुर के जंगल में मची अफरा-तफरी
मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के जंगलों में यह घटना घटी। कानपुर से आए ट्रेनी वन दरोगाओं की एक टीम जंगल के इलाके में निरीक्षण के लिए गई थी, जब अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। यह घटना राजापुरा झरी नगरी पौधशाला के पास हुई, जहां मधुमक्खियों के काटने पर वन दरोगा इधर-उधर भागने लगे। किसी तरह सभी ने अपनी जान बचाई और जंगल से बाहर निकलने में सफल रहे।
रेस्क्यू के बाद उन्हें तुरंत मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए चार घायलों को मंडलीय अस्पताल रेफर किया, जबकि अन्य 16 का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा मौके पर पहुंचे और सभी घायलों का अस्पताल में हालचाल लिया।
ललितपुर में मधुमक्खियों का हमला: अधिकारियों की जान पर बन आई
घायलों में दरोगा सुजीत सिंह, सुशील कुमार, राम सिंह यादव, नवदीप, विवेका, राजेंद्र, आशीष, विवेक कुमार, नवदीप सिंह, संदीप सिंह, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, राजेंद्र कुमार और अमित कुमार शामिल हैं।
हाल ही में ललितपुर में मधुमक्खियों का हमला हुआ, जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी की जान पर बन आई। ललितपुर में पर्यटन की संभावनाएं तलाशने आए नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव सुनील कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और कुछ वहीं पर लेट गए। कुछ ने किसी तरह गाड़ियों में छुपकर अपनी जान बचाई।
अधिकारियों पर मधुमक्खियों का हमला: ग्रामीणों ने कंबल ओढ़ाकर बचाया
नोडल अधिकारी रेशम, मुख्य विकास अधिकारी और एडीएम नमामि गंगे अधिक दूर नहीं भाग सके, जिसके कारण उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अर्दली और गनर उन्हें बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हो सके। जैसे ही देवगढ़ मैनेजिंग दिगंबर जैन कमेटी को इसकी सूचना मिली, वे तुरंत ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कंबल ओढ़ाकर अधिकारियों को बचाया। इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।




Comments