top of page
Hindi Samachar.jpg

आगरा में कोरोना वायरस की दस्तक... कूल्हे की सर्जरी कराने आया मरीज कोविड पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

आगरा में कोरोना स्थिति: फिरोजाबाद के एक रोगी, जो आगरा के एक निजी अस्पताल में कूल्हे की सर्जरी के लिए भर्ती थे, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग उनके नमूने लेगा। देश में कोरोना का नया वैरिएंट फैल रहा है, जिसके लक्षण थकान और बुखार हैं। ताजमहल जैसे पर्यटन स्थलों पर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

कोरोना वायरस की सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
कोरोना वायरस की सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

आगरा: फिरोजाबाद के एक मरीज में निजी लैब की जांच के दौरान सोमवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज को अस्पताल में ही आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज और उनके संपर्क में आए डॉक्टरों और परिजनों के नमूने लेगी, जिनकी जांच एसएन की वायरोलॉजी लैब में की जाएगी।


फिरोजाबाद के मरीज में कोरोना की पुष्टि के बाद अस्पताल में कड़ी सावधानियां

फिरोजाबाद के 77 वर्षीय मरीज को कूल्हे की सर्जरी के लिए सिकंदरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जब उन्हें बुखार और गले में खराश जैसी अन्य समस्याएं हुईं, तो निजी लैब से कोरोना की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर स्थिति चिंताजनक हो गई।


अस्पताल प्रशासन ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क किया। मरीज को अस्पताल में ही आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी चिकित्सा इतिहास की भी जांच की जा रही है। अस्पताल में कोविड गाइडलाइनों का पालन सुनिश्चित किया गया है, और संपर्क में आए लोगों को मास्क पहनने और अन्य लोगों के संपर्क में न आने की सलाह दी गई है।


एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच और उपचार की सुविधा

एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष, डॉक्टर अंकुर गोयल ने बताया कि वायरोलॉजी लैब में कोरोना संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच के लिए किट उपलब्ध हैं। एसएन के प्राचार्य, डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कोरोना मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध है और कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

कोरोना के नए एनबी.1.8.1 वैरिएंट से संक्रमण का बढ़ता खतरा

देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट (एनबी.1.8.1) से संक्रमण फैलने का खतरा है, जो ओमिक्रॉन के जेएन.1 वैरिएंट का ही हिस्सा है। इस नए वैरिएंट में थकान, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द के साथ पेट दर्द की समस्या देखी जा रही है। इसके अलावा, लंबे समय तक हल्का बुखार भी पाया जा रहा है। पिछले वर्ष विदेश से लौटे दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।


ये हैं लक्षण

  • थकान

  • हल्की खांसी

  • गला बैठना या खराश

  • नाक बंद होना

  • मांसपेशियों में दर्द

  • लंबे समय से हल्का बुखार


ये करें

  • बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती को खतरा, बरतें सावधानी

  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें

  • हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें

  • लक्षण महसूस हों तो डाक्टर से परामर्श लें


पर्यटकों की स्क्रीनिंग और आइसोलेशन वार्ड की कमी

विदेशी पर्यटक ताजमहल और आगरा किला जैसे स्मारकों को देखने आते हैं। इसके अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों से भी पर्यटक ताजमहल देखने आ रहे हैं। कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक रेलवे स्टेशन और स्मारकों पर पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू नहीं की गई है। सरकारी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड स्थापित नहीं किए गए हैं।



Comments


bottom of page