पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर में बिताएंगे सवा दो घंटे, शहर को देंगे 470 अरब की सौगात
- Deepak Singh Sisodia
- May 30
- 4 min read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान, वे लगभग दो घंटे 15 मिनट शहर में बिताएंगे और 47,600 करोड़ रुपये यानी लगभग 470 अरब की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है, जिसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चकेरी एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है, साथ ही कार्यक्रम स्थल तक सभी तैयारियों को दुरुस्त किया गया है। कानपुर के निवासी शुभम द्विवेदी की पहलगाम आतंकी हमले में मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार शहर का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा पहले से निर्धारित था, लेकिन पहलगाम हमले के कारण इसे आगे बढ़ाया गया। अब जबकि प्रधानमंत्री मोदी शहर में होंगे, पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं को सबक सिखाया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले बंगाल से कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। इस संदर्भ में, प्रधानमंत्री के आगमन पर कानपुरवासियों में उत्साह चरम पर है।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे पहलगाम आतंकी हमले के शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। कानपुर सांसद के माध्यम से शुभम के परिवार ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। शुभम के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने आतंकियों के सामने साहस दिखाया और उसे अपने हिंदू होने पर गर्व था, जिसके कारण आतंकियों ने उसकी जान ले ली। शुभम के परिवारजन प्रधानमंत्री से उसे शहीद का दर्जा देने की मांग कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कानपुर में 47,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में 47,600 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें कानपुर में भूमिगत मेट्रो, पनकी और घाटमपुर पावर प्लांट के साथ-साथ सोनभद्र, बुलंदशहर और एटा के पावर प्लांट भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए 4000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
उत्तर प्रदेश में प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन
कानपुर के बिनगांव में 296.33 करोड़ रुपये की लागत से 40 एमएलडी नर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा।
कानपुर में 28.70 करोड़ रुपये की लागत से पनकी मंदिर पर पनकी पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन होगा।
कानपुर में 36.88 करोड़ रुपये की लागत से पनकी मंदिर पर पनकी रोड पर पनकी धाम क्रॉसिंग के ऊपर रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा।
कानपुर के बिठूर विधानसभा में 11.92 करोड़ रुपये की लागत से फायर ब्रिगेड सेंटर के आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य का उद्घाटन होगा।
ग्रेटर नोएडा में 153.28 करोड़ रुपये की लागत से 132 केवी उपकेंद्र ईकोटेक-8 का उद्घाटन किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा में 168.84 करोड़ रुपये की लागत से 132 केवी उपकेंद्र ईकोटेक-10 का उद्घाटन होगा।
बुलंदशहर में 1320 मेगावाट के खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा।
सोनभद्र में 1660 मेगावाट के ओबरा थर्मल पावर स्टेशन की दो यूनिट का उद्घाटन होगा।
एटा में 1320 मेगावाट के जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन की दो यूनिट का उद्घाटन किया जाएगा।
कानपुर में औद्योगिक विकास के लिए 113 करोड़ रुपये की लागत से गौरिया-पाली मार्ग के दो किलोमीटर फोरलेन का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर के तहत 187.37 करोड़ रुपये की लागत से प्रयागराज हाईवे नर्वल मोड़ से साढ़े होते हुए कानपुर डिफेंस नोड तक फोरलेन से जोड़ने के लिए मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा में 140.73 करोड़ रुपये की लागत से 220 केवी उपकेंद्र सेक्टर-28 यीडा के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी के कानपुर दौरे का विस्तृत कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:10 बजे विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। चकेरी एयरपोर्ट पर उनका 30 व्यक्तियों से मिलने का कार्यक्रम है, जिसमें शुभम द्विवेदी के परिजन भी शामिल होंगे। वहां से 35 मिनट बाद, यानी 2:45 बजे, वे हेलीकॉप्टर से सीएएए यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले सभी व्यक्तियों की कोविड जांच के निर्देश एसपीजी द्वारा जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम
दोपहर 2:10 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
दोपहर 2:15 बजे: प्रधानमंत्री मोदी सीएसए यूनिवर्सिटी के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 2:35 बजे: प्रधानमंत्री मोदी सीएसए यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे।
दोपहर 2:40 बजे: प्रधानमंत्री मोदी जनसभा स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 2:45 बजे: प्रधानमंत्री मोदी जनसभा स्थल के मंच पर पहुंचेंगे।
दोपहर 2:45 से 2:50 बजे: प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत समारोह होगा।
दोपहर 2:50 से 2:57 बजे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा।
दोपहर 2:57 से 3:10 बजे: प्रधानमंत्री मोदी 17 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
दोपहर 3:10 बजे से 3:45 बजे: प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित करेंगे।
दोपहर 3:45 बजे: प्रधानमंत्री जनसभा स्थल से सीएसए हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 3:50 बजे: प्रधानमंत्री मोदी सीएसए यूनिवर्सिटी से प्रस्थान करेंगे।
शाम 4:10 बजे: प्रधानमंत्री मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
शाम 4:45 बजे: प्रधानमंत्री मोदी चकेरी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर कानपुर को मिली तीन बड़ी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर कानपुर को तीन प्रमुख परियोजनाएं प्राप्त होंगी, जिनमें पनकी पावर प्लांट शामिल है। इस पावर प्लांट की 660 मेगावाट की यूनिट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। यह निर्माण 8305.16 करोड़ रुपये की लागत से संपन्न हुआ है। 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने इसका शिलान्यास किया था और अब वे ही इसका उद्घाटन करेंगे।
कानपुर को नियवेली पावर प्लांट और अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट की सौगात
कानपुर को नियवेली पावर प्लांट के रूप में दूसरा प्रोजेक्ट प्राप्त होने जा रहा है। घाटमपुर में स्थित इस पावर प्लांट की 660 मेगावाट की तीन इकाइयों का निर्माण 9337.68 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने किया था। इसके अलावा, तीसरा प्रोजेक्ट अंडरग्राउंड मेट्रो का है।
कानपुर में भूमिगत मेट्रो सेवा का शुभारंभ
कानपुर शहर में पहली बार सेंट्रल स्टेशन से चुन्नीगंज स्टेशन के बीच भूमिगत मेट्रो का संचालन प्रारंभ होगा। इस खंड का निर्माण 2120 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। दूसरे चरण में चुन्नीगंज से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो का संचालन होगा। 31 मई से आम जनता सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक आईआईटी से सेंट्रल तक इस सेवा का लाभ उठा सकेगी।




Comments