कौशांबी में लुटेरे का एनकाउंटर: 4 करोड़ की लूट और ट्रेलर चालक की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, जानिए मामला
- Deepak Singh Sisodia
- May 18
- 3 min read
कौशाम्बी लुटेरा मुठभेड़: कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में डकैती कांड के आरोपी का एनकाउंटर किया गया है। इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी संतोष को पुलिस ने मार गिराया। वह ट्रेलर लूटकांड और ट्रेलर चालक की हत्या के मामले में वांछित था। एनकाउंटर के बाद उसके पास से लूट का सामान बरामद किया गया।

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी संतोष उर्फ राजू मारा गया। यह अपराधी हाल ही में एक ट्रेलर लूटकांड और ट्रेलर चालक की हत्या के मामले में वांछित था। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ 17 मई की रात करीब 10 बजे नेशनल हाईवे-2 पर ककोड़ा गांव के पास हुई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल संतोष उर्फ राजू (निवासी पोरई कलां, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर) को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
कौशांबी में कॉपर लदे ट्रेलर की लूट और चालक की हत्या
संतोष पर आरोप है कि उसने 15 मई को अपने दो साथियों के साथ मिलकर कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में एक कॉपर लदे ट्रेलर को लूट लिया था। इस घटना में ट्रेलर चालक सांवरमल मीणा (निवासी नसीराबाद, अजमेर, राजस्थान) की हत्या कर दी गई थी। यह ट्रेलर गुजरात के वलसाड स्थित KMG वायर एंड कैबल्स प्राइवेट लिमिटेड से 32 टन रेलवे संपर्क वायर लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था। इस माल की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटे गए ट्रेलर और सामान को बरामद किया
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटे गए ट्रेलर और सामान को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही, संतोष के दो अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की विशेष टीमें भेजी गई हैं। पुलिस के अनुसार, मृत अपराधी संतोष एक बेहद चालाक अपराधी था, जो अपने गिरोह के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय था। उसका तरीका ट्रकों और ट्रेलरों की निगरानी कर उन्हें सुनसान जगहों पर रोकना, चालक की हत्या करना और फिर माल लूटना था।
मृतक आरोपी के पास से एक 20 चक्का ट्रक ट्रेलर, 21 लकड़ी के बक्सों में कॉपर वायर, लूट में इस्तेमाल की गई एक सफेद रंग की आर्टिगा कार, एक 32 बोर पिस्टल मैग्जीन सहित, 2 जीवित कारतूस 32 बोर, 4 खाली कारतूस 32 बोर और एक मिसफायर कारतूस 32 बोर बरामद हुआ है।
कोखराज में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी ढेर
पुलिस द्वारा एनकाउंटर की सूचना प्रदान की गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे थाना क्षेत्र कोखराज में NH-2 पर ककोड़ा गांव के पास आरोपी की जानकारी प्राप्त हुई। वहां कोखराज पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान शातिर अपराधी संतोष उर्फ राजू, निवासी पोरई कलां, थाना खेतासराय, जौनपुर, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई।
अनुभवी अपराधी संतोष और साथियों द्वारा कॉपर लदे ट्रेलर की लूट और हत्या
पुलिस ने बताया कि संतोष एक अनुभवी अपराधी है। उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ 15 मई को थाना कोखराज क्षेत्र में कॉपर लदे एक ट्रेलर को लूट लिया था। इस घटना में ट्रेलर के ड्राइवर, सांवरमल मीणा, निवासी नसीराबाद, अजमेर, राजस्थान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह ट्रेलर गुजरात के बलसाड़ स्थित KMG वायर एंड कैबल्स प्राइवेट लिमिटेड से 32 टन रेलवे का कांटेक्ट वायर लेकर आ रहा था।
4 करोड़ रुपये के लूटे गए ट्रेलर की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये थी। यह लोड करके प्रयागराज आ रहा था। इसके पास से माल सहित लूटा हुआ ट्रेलर बरामद कर लिया गया है। इसके अन्य दो साथियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न शहरों के बाहरी क्षेत्रों में सरिया, पेट्रोल-डीजल एवं अन्य माल लदी गाड़ियों की रेकी करता था। सुनसान जगहों पर उनके चालकों की हत्या कर लूटपाट और डकैती करता था।




Comments