हमीरपुर:रिमझिम इस्पात लिमिटेड में SGST की छापेमारी, टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई जारी
- Deepak Singh Sisodia
- May 28
- 2 min read
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे स्थित रिमझिम इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री में राज्य कर विभाग की टीम द्वारा जांच प्रक्रिया चल रही है। यह कार्रवाई जीएसटी चोरी के मामले में की गई है। फाइलों की गहन जांच की जा रही है।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर स्थित औद्योगिक नगरी में स्थित रिमझिम इस्पात लिमिटेड में एसजीएसटी (स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की छापेमारी तीन दिनों से लगातार जारी है, जिससे फैक्ट्री प्रबंधन चिंतित है। करोड़ों रुपये की कर चोरी के संदर्भ में टीम के अधिकारी सभी आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। हालांकि, छापेमारी के दौरान भी फैक्ट्री में कार्य सामान्य रूप से चलता रहा है।
रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में एसजीएसटी की छापेमारी: टैक्स चोरी की जांच जारी
हमीरपुर शहर से लगभग 17 किलोमीटर दूर सुमेरपुर औद्योगिक नगरी कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है, जहां पिछले कई दशकों से रिमझिम इस्पात फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस औद्योगिक नगरी की फैक्ट्री में स्टील का उत्पादन होता है, जो देश के साथ-साथ विदेशों में भी निर्यात किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को लगभग 3 बजे एसजीएसटी की टीम कंपनी में प्रविष्ट हुई थी। तब से रविवार शाम तक एसजीएसटी की कार्रवाई जारी है। टीम कंपनी के आयात-निर्यात के दस्तावेजों के साथ-साथ ऑनलाइन कारोबार के लिए उपयोग किए जाने वाले लैपटॉप और कंप्यूटर आदि की भी जांच कर रही है। फिलहाल, टैक्स चोरी की कितनी मात्रा है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। पिछले छह महीनों में एसजीएसटी ने फैक्ट्री में दूसरी बार छापेमारी की है।
छापे के बावजूद कंपनी का संचालन निर्बाध जारी
छापे के बाद भी कंपनी का संचालन पूर्ववत जारी है। हालांकि, बाहरी ट्रकों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। कंपनी के मैनेजर, मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि टीम को सभी आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध करा दिए गए हैं और जांच प्रक्रिया जारी है। उन्हें यह नहीं पता कि जांच कब तक चलेगी। कंपनी में कार्य सामान्य रूप से चल रहा है, और टीम की कार्रवाई का कंपनी के कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। उत्पादन दोनों, दिन और रात की पालियों में, जारी है।
रिमझिम इस्पात पर छापेमारी: संभावित बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा
रिमझिम इस्पात पर हालिया छापेमारी चर्चा का विषय बनी हुई है। जब भी कंपनी में छापेमारी हुई है, हमेशा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि एसजीएसटी टीम को बड़ी टैक्स चोरी पकड़ने में सफलता मिल सकती है। हालांकि, एसजीएसटी टीम ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। टीम के अधिकारियों का कहना है कि कानपुर में मौजूद उच्चाधिकारी जांच पूरी होने के बाद जानकारी सार्वजनिक करेंगे।




Comments