top of page
Hindi Samachar.jpg

लखनऊ आईआरएस संग्राम: आखिर क्या है वो मामला, जिसमें योगेंद्र मिश्रा ने गौरव गर्ग पर बोला हमला

IRS गौरव गर्ग पर हमला: आईआरएस गौरव गर्ग गुरुवार को अपने कार्यालय में हमले का शिकार बने। इस हमले के लिए आईआरएस योगेंद्र मिश्रा पर आरोप लगाया गया है। अब इस हमले के पीछे का कारण स्पष्ट हो गया है।

ree

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित आयकर भवन में गुरुवार शाम को दो आईआरएस अधिकारियों के बीच हिंसक घटना हुई। हजरतगंज के नरही स्थित आयकर भवन में हुई इस घटना में एक अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, क्योंकि उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। इस मामले में संयुक्त आयकर आयुक्त योगेंद्र मिश्रा पर आरोप है। उन पर आरोप है कि हाथापाई के दौरान उन्होंने मुख्यालय डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर गिलास फेंककर मारा, जिससे उनके सिर पर चोट लगी और होंठ कट गया। उन पर पेपरवेट फेंकने का भी आरोप है। आयकर उपायुक्त की शिकायत पर हजरतगंज कोतवाली में संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


संवेदनशील मामले की जानकारी लीक पर अधिकारियों के बीच विवाद

संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा का इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने एक आरटीआई के माध्यम से यह जानने की कोशिश की थी कि हमारे तबादले का कारण क्या है। उनका आरोप है कि उपायुक्त गौरव गर्ग ने एक संवेदनशील मामले की जानकारी लीक की थी। मुख्यालय में रहते हुए वे आरटीआई का जवाब नहीं दे रहे थे। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि गुरुवार को एक वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष उन्होंने गौरव गर्ग से अनुरोध किया कि आरटीआई का जवाब दे दें। इस पर गौरव गर्ग ने अपील में जाने की बात कही।


योगेंद्र मिश्रा के अनुसार, इसी मुद्दे पर दोनों अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई। आईआरएस गौरव गर्ग की पत्नी आईपीएस रवीना त्यागी हैं, जो लखनऊ में डीसीपी इंटेलीजेंस के पद पर तैनात हैं। इस कारण मामला हाई प्रोफाइल हो गया है।



संयुक्त आयुक्त आयकर योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ गंभीर आरोपों में मामला दर्ज

हजरतगंज कोतवाली में संयुक्त आयुक्त आयकर, योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला बीएनएस की धारा 109, 121, 221, 324, 352, 351 धारा 2 एवं 3 के तहत दर्ज किया गया है। घायल डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार देर रात यह कार्रवाई की। इस मामले में फरवरी 2025 के क्रिकेट मैच का भी उल्लेख किया गया है। गौरव गर्ग के आरोपों के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि फरवरी 2025 में बीबीडी क्रिकेट ग्राउंड पर एक क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था।


आरोप के अनुसार, संयुक्त आयुक्त योगेंद्र कुमार मिश्रा ने विभागीय मैच के दौरान क्रिकेट खेलने और कप्तान बनाए जाने का दबाव डाला था, जिससे काफी विवाद हुआ। फाइनल मैच के दौरान उन्होंने पिच पर लेटकर हंगामा किया। विरोध किए जाने पर उन्होंने साथी खिलाड़ी अधिकारियों और टीम के सदस्यों को अपशब्द कहे। इस मामले का विभाग ने संज्ञान लिया और विभागीय कार्रवाई करते हुए योगेंद्र मिश्रा का स्थानांतरण उत्तराखंड कर दिया गया।


मामले की जांच के लिए योगेंद्र मिश्रा गुरुवार को आयकर कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने उपायुक्त गौरव गर्ग के साथ मारपीट की। एफआईआर में गौरव गर्ग ने आरोप लगाया कि पहले गिलास से उनके चेहरे पर हमला किया गया, और फिर उनका गला दबाया गया। योगेंद्र मिश्रा पर अपने जूते से गौरव गर्ग के निजी अंग पर हमला करने का भी आरोप है। हजरतगंज पुलिस ने इन आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


आयकर भवन में आईआरएस अधिकारियों के बीच विवाद और मारपीट की घटना

वास्तव में, 2016 बैच के आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग गुरुवार की शाम आयकर भवन के छठे तल पर स्थित एक प्रमुख आयकर आयुक्त के कार्यालय में बैठे थे। इस दौरान 2014 बैच के आईआरएस संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा भी वहां मौजूद थे, साथ ही एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। आरटीआई के मुद्दे पर गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा के बीच बहस शुरू हो गई, जो आयकर भवन में जल्द ही कहासुनी और फिर मारपीट में बदल गई। वरिष्ठ अधिकारी जब तक दोनों को अलग करते, वे आपस में भिड़ चुके थे।


आरोप है कि संयुक्त आयुक्त ने गौरव गर्ग पर पानी से भरा गिलास फेंका, और हाथापाई के दौरान उनकी अंगूठी से गौरव गर्ग के चेहरे पर चोट लग गई। इस घटना से हंगामा मच गया और कर्मचारी तुरंत कमरे में पहुंचे। गौरव गर्ग के चेहरे, सिर और हाथ पर चोटें आईं।

गौरव गर्ग की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला: जानलेवा हमले का आरोप

गौरव गर्ग को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि गौरव गर्ग ने पहले अपशब्द कहे थे, जिसके बाद थप्पड़ मारा गया। हाथापाई से बचाव के दौरान उनकी अंगूठी गौरव के होंठ पर लग गई। इस घटना के संबंध में अब गौरव गर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने कहा कि गौरव गर्ग ने जानलेवा हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

Comments


bottom of page