दिल्ली एयरपोर्ट जाना हुआ आसान, 29 मई से खुल रही द्वारका एक्सप्रेसवे टनल, जयपुर- हरियाणा से सीधा पहुंचें IGI
- Deepak Singh Sisodia
- May 28
- 2 min read
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्मित नई सुरंग 29 मई से संचालित हो जाएगी, जो आईजीआई एयरपोर्ट से संपर्क स्थापित करेगी। वर्तमान में, इस मार्ग पर ट्रैफिक केवल दोपहर 12 से 3 बजे तक ही संचालित होगा। यह सुरंग दिल्ली-जयपुर हाइवे को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी, जिससे एयरपोर्ट तक सीधे पहुंचने में आसानी होगी।

गुरुग्राम : द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्मित नई सुरंग 29 मई से परिचालन में आ जाएगी। यह सुरंग आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़ती है। प्रारंभिक दिनों में इस मार्ग पर यातायात दोपहर 12 से तीन बजे तक संचालित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यह सुरंग द्वारका एक्सप्रेसवे को दिल्ली-जयपुर हाइवे से जोड़ेगी और इसमें 3.6 किलोमीटर की मुख्य सुरंग और 1.5 किलोमीटर की दो लेन वाली सुरंग शामिल है।
यह सुरंग द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली-जयपुर हाइवे की ओर जाने वाले यातायात को गुरुग्राम की दिशा में ले जाएगी, जिससे एयरपोर्ट तक सीधी पहुंच सुनिश्चित होगी। ट्रैफिक विभाग ने बताया कि कुछ दिनों बाद वाहनों के दबाव को ध्यान में रखते हुए इसके समय में परिवर्तन किया जाएगा।
टनल रूट पर वाहनों की नई संचालन व्यवस्था
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि टनल रूट पर ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, ई-रिक्शा और टू वीलर के संचालन की अनुमति नहीं है। पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम से दिल्ली प्रतिदिन लगभग तीन लाख 20 हजार वाहन आवागमन करते हैं। इस व्यवस्था से लोगों को राहत मिलेगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे पर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा का विस्तार
द्वारका एक्सप्रेसवे क्षेत्र में निवास करने वाले हजारों लोगों को शीघ्र ही सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी। सेक्टर-99 से 115 तक के क्षेत्र में अब बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की कमी के कारण लोगों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था। अब तक 24 से अधिक शेल्टर तैयार किए जा चुके हैं।
गुड़गांव में अत्याधुनिक शेल्टर और ट्रैफिक लाइट्स के विकास की पहल
गुड़गांव महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) द्वारा इन शेल्टरों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है, जिसमें बैठने की व्यवस्था, छत, डिजिटल डिस्प्ले और सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सेक्टर-68 से 95 तक के मार्ग पर लगभग 17 करोड़ 94 लाख रुपये के बजट से शेल्टर बनाए जा रहे हैं, जबकि द्वारका एक्सप्रेसवे के सेक्टर-99 से 115 तक 15 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से यह कार्य किया जा रहा है। बीक्यूएस के अलावा, जीएमडीए की योजना है कि एक्सप्रेसवे और आसपास के क्षेत्रों में जल्द ही विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक लाइट्स लगाई जाएं, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।




Comments