नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को देते थे झांसा, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 14 को धर दबोचा
- Deepak Singh Sisodia
- May 16
- 2 min read
शाइन डॉट कॉम और नौकरी डॉट कॉम जैसे प्रमुख जॉब पोर्टलों के नाम पर लोगों को नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में फहीक सिद्दीकी और मोहित कुमार सहित कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

देश में बेरोजगारी की स्थिति से सभी परिचित हैं। लोगों की मजबूरियों का लाभ उठाने वालों की भी कोई कमी नहीं है। इसी प्रकार के एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ दिल्ली में हुआ है, जिसमें पुलिस ने 14 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग भोले-भाले बेरोजगार व्यक्तियों को अपनी साजिश में फंसा लेते थे।
नई दिल्ली में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
नई दिल्ली में साइबर सेल थाना पुलिस ने शाइन डॉट कॉम और नौकरी डॉट कॉम जैसी वेबसाइटों के माध्यम से युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का नेतृत्व मुख्य आरोपी फहीक सिद्दीकी और मोहित कुमार उर्फ सुमित कर रहे थे, जो युवाओं के नाम और नंबर लेकर फर्जी कॉल सेंटर से संपर्क करते थे।
नौकरी के प्रलोभन से धोखाधड़ी: युवती ने गंवाए 29,750 रुपये
इसी वर्ष 24 जनवरी को एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने इन जॉब पोर्टल पर अपनी निजी जानकारी अपलोड की थी, जिसके बाद उसे नौकरी का प्रलोभन देकर कई बार पैसे देने के लिए कहा गया। युवती ने कुल मिलाकर 29,750 रुपये विभिन्न नामों से भुगतान किए। हालांकि, जब उससे सैलरी अकाउंट खोलने के लिए 11,000 रुपये और मांगे गए, तो उसे धोखाधड़ी का आभास हुआ और उसने पुलिस से संपर्क किया।
नोएडा एटीएम लूट: नकाबपोश आरोपियों की पहचान सीसीटीवी से
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने नकाब पहनकर नोएडा के एटीएम से धन निकासी की थी। शाइन डॉट कॉम से प्राप्त तकनीकी जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई।
नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा: 14 गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में उपकरण जब्त
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-3 स्थित एक इमारत में छापा मारकर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से आठ लैपटॉप, 47 मोबाइल, 57 सिम कार्ड, 15 डेबिट कार्ड, दो वाई-फाई डोंगल और 1,31,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे और युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। इस मामले में आगे की जांच जारी है।




Comments