भारत ने भार्गवास्त्र का किया सफल परीक्षण, हाइपरसोनिक मिसाइल से चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन
- Deepak Singh Sisodia
- May 14
- 2 min read
भार्गवस्त्र मिसाइल प्रणाली परीक्षण: भार्गवस्त्र प्रणाली भविष्य में चीन और पाकिस्तान जैसे विरोधियों के खिलाफ भारत की सैन्य प्रतिक्रिया को और अधिक सशक्त बनाएगी। भारत ने आज इसका सफल परीक्षण किया है।

भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित अत्याधुनिक हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली 'भार्गवास्त्र' का आज सफल परीक्षण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह मिसाइल एक काउंटर ड्रोन प्रणाली है, जो ध्वनि की गति से पांच गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम है और सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेद सकती है। इसका विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया है। परीक्षण के दौरान, भार्गवास्त्र ने सभी मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे भारत की सामरिक शक्ति में वृद्धि होगी। यह प्रणाली भविष्य में चीन और पाकिस्तान जैसे शत्रुओं के खिलाफ भारत की सैन्य प्रतिक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएगी।
भार्गवस्त्र: एसडीएएल का उन्नत कम लागत वाला काउंटर ड्रोन सिस्टम
सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (एसडीएएल) द्वारा हार्ड किल मोड में विकसित किया गया नया कम लागत वाला काउंटर ड्रोन सिस्टम, भार्गवस्त्र, ड्रोन झुंडों से उत्पन्न बढ़ते खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में सक्षम है। इस प्रणाली में उपयोग किए गए माइक्रो रॉकेटों का गोपालपुर में सीवर्ड फायरिंग रेंज में कठोर परीक्षण किया गया। परीक्षणों के दौरान सभी निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। 13 मई को गोपालपुर में आर्मी एयर डिफेंस के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रॉकेट के तीन परीक्षण किए गए। दो परीक्षणों में एक-एक रॉकेट दागा गया, जबकि एक परीक्षण में दो सेकंड के भीतर साल्वो मोड में दो रॉकेट दागे गए। सभी रॉकेटों का प्रदर्शन अपेक्षानुसार रहा और बड़े पैमाने पर ड्रोन हमलों को कम करने में इसकी उन्नत तकनीक प्रभावी साबित हुई।




Comments