यमुनानगर में शराब ठेकेदारों को मिली सुरक्षा, बदमाशों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस
- Deepak Singh Sisodia
- May 29
- 2 min read
यमुनानगर के गोबिंदपुरी रोड पर स्थित शराब ठेके पर फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इस घटना में दो बदमाश शामिल थे, जिनमें से एक बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। ठेका संचालकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। मंगलवार सुबह नकाबपोश बदमाशों ने 12 राउंड फायर किए, जिसके दौरान सेल्समैनों ने छिपकर अपनी जान बचाई। बदमाशों को इलाके की अच्छी जानकारी थी।

यमुनानगर: गोबिंदपुरी रोड स्थित शराब ठेके पर फायरिंग की घटना के संबंध में पुलिस टीमें अपराधियों की खोज में जुटी हुई हैं। पुलिस उस मार्ग के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे अपराधी भागे थे। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि फायरिंग की घटना में दो अपराधी शामिल थे।
एक अपराधी आगे बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। वहीं, जिस ठेके पर फायरिंग हुई, उसके संचालकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। गुरुवार को संचालकों के घर पर शहर यमुनानगर थाना प्रभारी भी टीम के साथ पहुंचे।
सुबह की फायरिंग: बदमाशों की सटीक योजना और पुलिस की अनुपस्थिति
मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे, एक नकाबपोश बदमाश ने ठेके पर 12 राउंड फायर किए। फायरिंग इस प्रकार की गई थी कि यदि सेल्समैन नहीं छिपते, तो उन्हें सीधे गोली लग सकती थी। गोली शीशे को पार करते हुए काउंटर तक पहुंची। सेल्समैन गिरीश चंद्र और अन्य कर्मचारी छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। जिस तरह से यह घटना घटी,
उससे यह स्पष्ट होता है कि बदमाशों को क्षेत्र की पूरी जानकारी थी। उन्हें यह भी मालूम था कि सुबह के समय नाकों पर पुलिस की उपस्थिति नहीं होती। ऐसे में वे आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल सकते थे। सुबह के समय शहर में भी भीड़भाड़ कम होती है।
गोलीबारी के बाद अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
अपराधी ने ठेके पर गोलीबारी की और पैदल ही मधु चौक की दिशा में भाग गया। पुलिस को प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अपराधी का एक साथी बाइक पर था, जिसके माध्यम से वे फरार हो गए। एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि ठेकेदारों के साथ बैठक की गई है और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा रही है। अपराधियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।




Comments