गाजा में जगी लड़ाई रुकने की उम्मीद, अमेरिका के युद्धविराम समझौते पर सहमत हुआ इजरायल, जानें हमास का रुख
- Deepak Singh Sisodia
- May 30
- 2 min read
गाजा में अस्थायी युद्धविराम की दिशा में प्रगति के संकेत प्राप्त हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने इजरायल और हमास को युद्धविराम के लिए एक नया प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।

तेल अवीव: इजरायल ने हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम के लिए अमेरिका के नए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने इजरायल और हमास के बीच संघर्ष को रोकने और बंधकों की रिहाई के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया है। वाइट हाउस ने गुरुवार को घोषणा की कि इजरायल ने इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। फिलिस्तीनी संगठन हमास को अभी अपना उत्तर देना बाकी है। हमास ने कहा है कि उसने मध्यस्थों से युद्धविराम प्रस्ताव प्राप्त कर लिया है और वह इसकी समीक्षा के बाद अपना उत्तर देगा।
इजरायल ने अमेरिका के नए युद्धविराम प्रस्ताव को दी स्वीकृति
इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों को सूचित किया है कि उनकी सरकार ने अमेरिका द्वारा प्रस्तुत नए युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस प्रस्ताव के तहत 60 दिनों के युद्धविराम के बदले गाजा में बंधक बनाए गए 10 जीवित बंधकों की रिहाई और 18 मृत बंधकों के शवों की वापसी शामिल है। इसके अतिरिक्त, फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता पुनः शुरू करने का भी प्रावधान है।
हमास के अधिकारी का इजरायल पर गाजा में भूख को हथियार बनाने का आरोप
हमास के वरिष्ठ अधिकारी बासेम नैम ने एपी को बताया कि उन्हें मध्यस्थों से विटकॉफ का नया प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। नैम ने कहा कि इजरायल ने गाजा में भूख को हथियार के रूप में उपयोग किया है। हमारी मुख्य मांगों, जैसे युद्ध और अकाल को रोकने पर इजरायल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसके बावजूद, हम प्रस्ताव का पूरी जिम्मेदारी के साथ अध्ययन करेंगे और इसके बाद अपना उत्तर भेजेंगे।
हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौते पर असहमति
हमास ने पहले कहा था कि वह स्टीव विटकॉफ के साथ युद्धविराम समझौते के प्रस्ताव पर सहमत है, जिसमें स्थायी युद्धविराम, गाजा से इजरायली सेना की पूर्ण वापसी और हमास से फिलिस्तीनियों की एक राजनीतिक रूप से स्वतंत्र समिति को सत्ता का हस्तांतरण शामिल है। इजरायली मीडिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि इजरायली सरकार इस समझौते को स्वीकार करने से इनकार कर रही है।
गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष: मानवीय संकट और बढ़ती हिंसा
अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच गाजा में संघर्ष जारी है। यह लड़ाई हमास द्वारा दक्षिण इजरायल पर किए गए हमले के बाद शुरू हुई थी और अब गंभीर रूप धारण कर चुकी है। गाजा में इजरायली हमलों के कारण 50 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं। साथ ही, मानवीय सहायता की रोक के कारण गाजा में लाखों लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं।




Comments