फ़रीदाबाद न्यूज़: फॉर्च्यूनर की टक्कर से हुई थी ऑल्टो सवार की मौत, अदालत के आदेश पर एफआईआर दर्ज
- Deepak Singh Sisodia
- May 23
- 2 min read

फरीदाबाद: फॉर्च्यूनर की टक्कर से ऑल्टो सवार की मृत्यु के 8 महीने पश्चात सेंट्रल थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर एफआईआर दर्ज की है। मृतक संजय शर्मा की पत्नी डॉली की याचिका पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करना आवश्यक है। अदालत ने थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच के लिए टीम सक्रिय है।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल: संजय शर्मा की दुर्घटना मामले में एफआईआर न दर्ज होने का आरोप
मृतक संजय शर्मा की पत्नी, पलवल निवासी डोली शर्मा, ने इस मामले में अदालत में याचिका दायर की थी। याचिका में उल्लेख किया गया कि उनके पति, संजय शर्मा, 15 सितंबर 2024 को बदरपुर बॉर्डर में रहने वाले अपने रिश्तेदार की शादी से लौट रहे थे। मथुरा रोड पर एक फॉर्च्यूनर वाहन ने संजय की आल्टो कार को टक्कर मार दी, जिससे संजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। याचिका में पुलिस पर आरोप लगाया गया कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की।
पुलिस की मिलीभगत और लापरवाही के कारण महिला को न्याय के लिए अदालत का सहारा
महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें उनके पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक उपलब्ध नहीं कराई। पुलिस ने पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया। इसके अतिरिक्त, आरोपित के साथ मिलीभगत करके उनके खाते में सात लाख रुपये जमा करवा दिए। महिला ने अदालत को बताया कि पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न किए जाने के कारण उन्हें पति की मृत्यु के बाद बीमा मुआवजा भी नहीं मिल सका। अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके परिणामस्वरूप अब सेंट्रल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।




Comments