top of page
Hindi Samachar.jpg

फरीदाबाद के नए मेयर प्रवीण जोशी का शपथग्रहण और नगर निगम चुनावों का कानूनी विरोधाभास

ree

फरीदाबाद, 8 अप्रैल: प्रवीण बत्तरा जोशी ने 31 मार्च को फरीदाबाद नगर निगम के नए मेयर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व, 25 मार्च को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में फरीदाबाद के डिविजनल कमिश्नर संजय जून ने उन्हें पद और निष्ठा की शपथ दिलाई थी। प्रवीण जोशी ने 2 मार्च को हुए मेयर चुनाव में 12 मार्च को हुई मतगणना में 4,16,927 वोट प्राप्त कर मेयर पद पर निर्वाचित होने का रिकॉर्ड बनाया।

वास्तविकता यह है कि हरियाणा में नगर निगम मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव होने के बावजूद, कानून में अप्रत्यक्ष चुनाव का प्रावधान अब भी मौजूद है, जिसमें नगर निगम के सभी निर्वाचित सदस्य मेयर का चुनाव करते हैं।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट और म्युनिसिपल कानून के विशेषज्ञ हेमंत कुमार ने बताया कि सितंबर 2018 में हरियाणा विधानसभा ने हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 में संशोधन कर मेयर के प्रत्यक्ष चुनाव का प्रावधान किया था। हालांकि, धारा 53 में उपयुक्त संशोधन न होने के कारण, आज भी इस धारा के अनुसार नगर निगम के चुनावों के बाद मेयर का चुनाव करवाने का उल्लेख है।

धारा 53 के अनुसार, मंडल आयुक्त द्वारा एक नगर निगम सदस्य को चुनावी प्रक्रिया की अध्यक्षता के लिए मनोनीत किया जाता है। यदि मेयर पद के चुनाव में वोट बराबर होते हैं, तो अध्यक्ष द्वारा लॉटरी सिस्टम से विजेता का निर्णय किया जाता है।

हेमंत कुमार ने यह भी बताया कि 14 नवंबर 2018 को हरियाणा नगर निगम निर्वाचन नियमावली, 1994 में संशोधन किया गया, जिसमें नियम 71 के तहत सीधे निर्वाचित मेयर और नगर निगम सदस्यों को शपथ दिलाई जाती है।

इस प्रकार, हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा 53 और हरियाणा नगर निगम निर्वाचन नियमावली, 1994 के नियम 71 में विरोधाभास है।

फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून ने 25 मार्च को प्रवीण जोशी को हरियाणा नगर निगम निर्वाचन नियमावली, 1994 के नियम 71(3) के अंतर्गत शपथ दिलाई। हेमंत कुमार का मानना है कि कानून की धारा ही सर्वोपरि होती है।

हेमंत कुमार ने प्रदेश सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से धारा 53 में संशोधन की मांग की है ताकि मेयर के प्रत्यक्ष चुनाव की वैधानिक मान्यता सुनिश्चित की जा सके।

मेयर के शपथग्रहण और पदभार संभालने के बाद, उम्मीद है कि नगर निगम की पहली बैठक 15 अप्रैल के आसपास होगी, जिसमें सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है।

Comments


bottom of page