top of page
Hindi Samachar.jpg

पल्ला क्षेत्र में किराना दुकान पर हथियारबंद लूटपाट: 12 हजार की डकैती और फायरिंग

ree

पल्ला क्षेत्र में हथियार के बल पर 12 हजार रुपये की लूट, फायरिंग के बाद आरोपी फरार

थाना पल्ला क्षेत्र के शनिबाजार के पास स्थित एक किराना दुकान पर शुक्रवार देर रात दो अज्ञात युवकों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान एक युवक ने दुकानदार पर गोली चला दी, जो फ्रीजर में जाकर लगी। सौभाग्य से दुकानदार सुरक्षित बच गए।


दुकानदार सोनू कुमार साहु, जो सरस्वती कॉलोनी पल्ला के निवासी हैं, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे "मास्टर जी मसाला स्टोर" पर 11 अप्रैल की रात 10:15 बजे उपस्थित थे। तभी दो युवक दुकान पर आए, जिनमें से एक ने चेहरा ढका हुआ था। उन्होंने चीनी मांगी और इसी दौरान एक युवक ने हथियार दिखाकर कहा, "तिजोरी की चाबी दे दो, मेरे पास असली बंदूक है।" इसके बाद युवक ने गोली चला दी जो दुकान में रखे फ्रीजर में जाकर लगी। बाद में आरोपी तिजोरी की चाबी और करीब ₹12,000 नकद लेकर फरार हो गए।


सूचना मिलते ही ASI सत्यवान और सिपाही दीपक मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से .32 बोर की एक खाली कारतूस और एक सिक्का बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जब्त कर लिया।

पुलिस ने सोनू की शिकायत और मौके की छानबीन के आधार पर धारा 333, 309(4) BNS व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत FIR संख्या 252 दिनांक 12.04.2025 को थाना पल्ला में दर्ज कर ली है।


जांच जारी है, पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Comments


bottom of page