top of page
Hindi Samachar.jpg

Suraj Murder मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर खोलेंगे बड़े राज

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने सूरज हत्याकांड में संलिप्त रोहित नागर और अजय भड़ाना को गिरफ्तार किया है। रोहित ने देशी कट्टा उपलब्ध कराया था, जबकि अजय ने मुखबिरी की थी। दोनों को गौतमबुद्ध नगर से हिरासत में लिया गया। इससे पहले रोहन उर्फ ​​गुल्लू और आकाश की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। सूरज की हत्या 17 मई को इस्माइलपुर ठेका के पास हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


युवक की हत्या में फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार।
युवक की हत्या में फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार।

फरीदाबाद: फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर की टीम ने सूरज की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहित नागर और अजय भड़ाना शामिल हैं। दोनों को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के नवादा गांव से गिरफ्तार किया गया है।


ओम एन्क्लेव के निवासी रोहित पार्किंग का कार्य करते हैं, जबकि अजय भड़ाना एमसीडी टोल पर कार्यरत हैं। जांच के दौरान यह सामने आया है कि आरोपित रोहित नागर ने देशी कट्टा उपलब्ध कराया था। अजय भड़ाना ने मुखबिरी की थी और मृतक सूरज का स्थान मुख्य आरोपितों को बताया था।


इस मामले में 18 मई को रोहन उर्फ गुल्लू और आकाश को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने 17 मई की रात इस्माइलपुर ठेका के पास सूरज नामक युवक की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित रोहित नागर को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।



Comments


bottom of page