top of page
Hindi Samachar.jpg

आईटीआई की छात्राओं को बाल विवाह न करने की दिलाई शपथ


ree

फरीदाबाद, 02 दिसंबर।केंद्र सरकार द्वारा बाल विवाह के खिलाफ अभियान 'बाल विवाह मुक्त भारत' की शुरुआत की गई है। देश में बाल विवाह की घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को इस परंपरा के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए जिले के सरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई जा जिसके तहत आज ओल्ड फरीदाबाद स्थित आईटीआई की छात्राओं को बाल विवाह न करने के लिए जागरूक किया गया।

ree

इस अवसर पर हेमा कौशिक ने बताया कि इस शपथ का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश में बाल विवाह की सामाजिक बुराई के बारे में जागरूक करना है। बाल विवाह अभी भी एक बड़ी समस्या है। देश को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए आगामी दस दिसंबर तक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत बाल विवाह की रोक को लेकर बनाए गए कानून की जानकारी दी जाएगी। लड़कियों को सशक्त बना कर ही विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अगर लड़कियों को बाल विवाह कानून की जानकारी होगी तो वह आवाज बुलंद कर सकेंगी। उन्होंने छात्राओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की जानकारी देने के साथ साथ नियमों के बारे में भी बताया गया।


इस अवसर पर डीपीओ मीनाक्षी चौधरी सहित अध्यापकगण और छात्राएं मौजूद रही।

Comments


bottom of page