साइबर अपराध:सामने आया साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला, बैंक खाते से उड़ाए 10 लाख रुपये
- Deepak Singh Sisodia
- May 22
- 2 min read
फरीदाबाद के सेक्टर 11 स्थित पीएनबी बैंक में एक व्यक्ति के खाते को हैक कर साइबर अपराधियों ने 10 लाख रुपये की निकासी कर ली। इंदिरा नगर के निवासी ब्रह्मानंद ने बताया कि उन्होंने अपना खाता बंद कर दिया था, लेकिन किसी ने उसे पुनः सक्रिय कर पैसे निकाल लिए। साइबर पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

फरीदाबाद: सेक्टर 11 स्थित पीएनबी बैंक से एक व्यक्ति के खाते को हैक कर साइबर अपराधियों द्वारा 10 लाख रुपये निकालने की घटना सामने आई है।
संयुक्त खाते से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी
इंदिरा नगर निवासी ब्रह्मानंद ने बताया कि उनका और उनकी पत्नी का बैंक में एक संयुक्त खाता है। चार मई को उन्होंने अपना खाता बंद कर दिया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने खाते को पुनः सक्रिय कर उसमें से 10 लाख रुपये निकाल लिए।
बैंक खाते में गड़बड़ी का संदेह: ब्रह्मानंद की आपबीती
ब्रह्मानंद ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को बैंक से रुपये निकालने के लिए भेजा। उनकी पत्नी ने बैंक अधिकारियों से खाते का बैलेंस पूछा। बैंक अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनके खाते में 10 लाख रुपये हैं। उन्होंने कहा कि इस खाते में इससे अधिक रुपये होने चाहिए।
साइबर अपराधियों द्वारा बैंक खाते से 10 लाख रुपये की चोरी
पत्नी ने फोन पर सूचित किया कि बैंक खाते से किसी ने धनराशि निकाल ली है। इस सूचना के बाद वह बैंक पहुंचे, जहां पता चला कि खाते से 10 लाख रुपये निकाले जा चुके थे। रुपये निकाले जाने का कोई संदेश उनके मोबाइल पर प्राप्त नहीं हुआ। साइबर अपराधियों ने खाता हैक कर यह धनराशि निकाली है। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।




Comments